नई दिल्ली| बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपडेट देती रहती हैं। वह अक्सर स्विमिंग पुल में मस्ती करते या फिर पति और बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं। सनी अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं।
प्रमोद कृष्णम : CWC की बैठक से कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व से थी उम्मीद, लेकिन बिखर गया उल्टा रायता
सनी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”लैग और बूटी वर्कआउट कभी भी आसान नहीं होता।” इससे पहले सनी मशीन पर साइकलिंग करते हुए बताया था कि जिम बंद है और बाहर जिम से जाने से अच्छा घर पर एक्सरसाइज करना है। उन्होंने लिखा था, ”सभी जिम फिर से बंद हो गए हैं तो बोरिंग होम जिम में वापस जब हमें लगा कि चीजें थोड़ी सामान्य हो सकती हैं।”
अब हाल ही में सनी ने बेटी निशा के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में सनी अपनी दोस्त और निशा के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। तीनों साथ में पूल में जंप करती हैं। फैन्स निशा की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, गर्ल्स सिर्फ फन करना चाहती हैं।