Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी जीत, घर में ही दिल्ली को दी मात

Sunrisers Hyderabad

Sunrisers Hyderabad

IPL 2024 के मैच नंबर-35 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 67 रनों से हरा दिया। शनिवार (20 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने मेजबान टीम को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पारी 199 रनों पर सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की यह लगातार चौथी जीत रही।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अब सात मैचों में पांच जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में तीन जीत के साथ सातवें स्थान पर है।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, लेकिन वह नाकाफी था। जेक ने 18 गेंदों की पारी में 5 चौके और सात छक्के लगाए। कप्तान ऋषभ पंत ने भी 35 गेंदों पर 44 रनों की धीमी पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने 42 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

Exit mobile version