Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग

SRH

आईपीएल 2020

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में 8 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH, Sunrisers Hyderabad) और किंग्स XI पंजाब (KXIP, Kings XI Punjab) के बीच मैच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 69 रनों की जीत दर्ज की और प्वॉइंट टेबल में टॉप-3 टीमों में शामिल हो गया।

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का असर प्वॉइंट टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर पड़ा है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान पर आ गया है, जबकि केकेआर चौथे और आरसीबी पांचवें पायदान पर फिसल गए हैं। सीएसके भी पांचवें से छठे नंबर पर फिसल गया है। किंग्स इलेवन पंजाब अभी भी प्वॉइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है।

पेत्रा क्वितोवा को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में किया प्रवेश

ऑरेंज कैप की बात करें तो केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस सीजन में 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप उनके ही पास है। राहुल महज 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभी भी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन 313 उनके नाम ही दर्ज हैं।

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके के फैफ डु प्लेसी हैं, जिनके खाते में 299 रन हैं। 97 रनों की पारी के बाद जॉनी बेयरेस्टो भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं, वह फिलहाल 241 रनों के साथ चौथे और कप्तान डेविड वॉर्नर 227 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। पर्पल कैप की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबाडा 12 विकेट के साथ इस दौड़ में सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर 11 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह हैं।

Exit mobile version