Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय पुरुष हॉकी  का शानदार प्रदर्शन, मेजबान जापान को 5-3 से दी मात

hockey team

hockey team

भारतीय पुरुष हॉकी का टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को पूल-ए के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने मेजबान जापान को 5-3 से मात दी.

भारत की ओर से गुरजंत सिंह (17वें एवं 56वें मिनट) ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. गुरजंत के अलावा हरमनप्रीत सिंह ने 13वें, शमशेर सिंह ने 34वें और नीलकांत शर्मा ने 51वें मिनट में गोल दागे. दूसरी ओर जापान के लिए केंता तानाका ने 19वें, कोता वतानबे ने 33वें और काजुमा मुराता ने 59वें मिनट में स्कोर किया.

भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था, लेकिन इस जीत से वह बढ़े मनोबल के साथ अंतिम आठ के मुकाबले में उतरेगा.

धोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, नए लुक में देखकर फैंस हुए क्लीन बोल्ड

क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना पूल-बी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. भारत ने पूल चरण में जापान के अलावा न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना को हराया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा था.

Exit mobile version