Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जलती चिताओं पर दिखी अलौकिक आकृतियां, हर कोई हुआ हैरान

Manikarnika Ghat

Manikarnika Ghat

काशी का महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को जलती चिताओं के ऊपर से अलौकिक आकृतियां देख हर कोई हतप्रभ है। ऐसा कहा गया है कि मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार जिसका होता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वैसे भी विश्व में यह पहला ऐसा घाट है जहां चिताएं 24 घंटे जलाई जाती हैं। यहीं नहीं नगर वधुएं भी यहां चिता भस्म के साथ होली खेलती हैं।

बुधवार को आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर वीएन मिश्रा ने यहां जलती चिताओं की दो तस्वीरों को अपने कैमरे में न केवल कैद किया बल्कि उन्होंने उसे ट्वीट भी किया है।

अपने ट्वीट में प्रो. मिश्र ने लिखा है कि जब भी मैने घाट वॉक पर मणिकर्णिका महातीर्थ के फोटो लिया तो कुछ ना कुछ अलग ही दिखा। उन्होंने एक तस्वीर पिछले साल की डाली है और दूसरी मंगलवार की खींची हुई है।

Exit mobile version