Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ट्वीट कर दी फैंस को जानकारी

चिरंजीवी

चिरंजीवी

साउथ फ‍िल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर फैंस को अपने कोरोना वायरस टेस्ट रिजल्ट की जानकारी दी है। इसी के साथ एक्टर ने पिछले पांच दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है।

चिरंजीवी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आचार्य’ की शूट‍िंग से पहले प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनका टेस्ट रिपोर्ट पॉज‍िट‍िव आया। उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे लेक‍िन वे कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए। फिलहाल उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। चिरंजीवी के इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर फैंस वेल व‍िशेज उमड़ पड़े हैं. सभी अपने ‘अन्ना’ (बड़े भाई) के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। फैंस ने एक्टर को अपना ध्यान रखने को भी कहा है।

PM मोदी ने काशी को दिया दिवाली गिफ्ट, कहा- जो भी हो रहा है बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है

हाल ही में एक्टर चिरंजीवी और नागार्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। उन्होंने हैदराबाद बाढ़ के लिए सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन दिए थे। मुख्यमंत्री के साथ दोनों एक्टर्स की तस्वीर भी सोशल मीड‍िया पर सामने आई थी।

Exit mobile version