Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर हुआ रिलीज

film adipurush

प्रभास फिल्म आदिपुरुष

नई दिल्ली| सुपरस्टार प्रभास ने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। प्रभा, डायरेक्टर ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में काम करेंगे। बता दें कि ओम राउट ने अजय देवगन स्टारर सुपरहिट फिल्म तान्हाजी डायरेक्ट की थी। प्रभास ने आदिपुरुष का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, बुराई के ऊपर अच्छाई को सेलिब्रेट करते हुए।

आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर के रिलेशन पर बहन का आया ये रिएक्शन

हालांकि अभी तक फिल्म से प्रभास का लुक सामने नहीं आया है। फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यह फिल्म 2022 में हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

 

निर्देशक नाग अश्विन ने दीपिका के साथ काम करने को लेकर कहा, ‘मैं दीपिका को इस किरदार को निभाते हुए देखने के लिए बहुत एक्साइटेड

 

यह कुछ ऐसा होगा जो किसी भी एक्ट्रेस ने पहले कभी नहीं किया होगा। उनका किरदार सभी को चौंका देगा। दीपिका और प्रभास की जोड़ी फैन्स को बहुत पसंद आएगी और यह फिल्म इन दोनों की ही कहानी है। मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म एक बड़ा धमाका करने वाली है।’

बेटी का जन्मदिन सेलीब्रेट करने तक के पैसे नहीं थे : ​रोहित रॉय

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक दीपिका पादुकोण बराबरी में विश्वास रखती हैं। प्रभास को 50 करोड़ तो दीपिका को 20 करोड़ रकम देनी तय की गई है।

Exit mobile version