उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी पूरे एक्शन में है। उनके निर्देश पर प्रदेश में ऑक्सीजन की अधिकतम सप्लाई सुनिश्चित किये जाने हेतु निरन्तर सघन प्रयास किये जा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 947.27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से भी कुल 61.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति की गयी है।
कोरोना की दूसरी वेब से मजबूती से लड़ रहा है उत्तर प्रदेश : योगी
श्री अवस्थी ने बताया कि 571.61 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति रिफीलर्स को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गयी है। साथ ही शासन के प्रयासों के फलस्वरूप 310.19 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों को तथा 65.48 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति ऑक्सीजन सप्लायर्स द्वारा सीधे निजी चिकित्सालयों को की गई है। इस प्रकार कुल 947.27 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई बीते 24 घंटे में प्रदेश भर के सरकारी व निजी अस्पतालों में की गयी है।
सपा सांसद आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिरा, ICU में किए गए शिफ्ट
अपर गृह मुख्य सचिव ने बताया कि कानपुर में 80 मीट्रिक टन तथा वाराणसी में 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आज पहुंचाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जामनगर से रेल द्वारा 5 टैंकर के माध्यम से कुल 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन नोएडा, गाजियाबाद, आगरा व सहारनपुर हेतु भेजी गयी है। इसके अलावा बरेली व मुरादाबाद के लिये भी 2 ऑक्सीजन टैंकर रेल मार्ग से भेजे गये हैं।