सिद्धार्थनगर। यूपी फ़ूड एवं सिविल सप्लाई इस्पेक्टर्स/ऑफिसर्स एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती रेनू मिश्रा का सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा ऑडियो/वीडियो में वक्तव्य का सिद्धार्थनगर आपूर्ति शाखा में तैनात समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने अमर्यादित एवं तथ्य हीन आरोपों के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
बृजेश कुमार मिश्र जिला पूर्ति अधिकारी, ब्रजेन्द्र कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, विजय प्रकाश सहाय क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक मुकेश प्रसाद, अर्चना सिंह, विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, सुधा सिंह,जय नरायन, रामसेवक यादव, संतोष कुमार दुबे, राजेश्वर प्रसाद एवं अन्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।
जनपद के समस्त कोटेदार एवं उनका संघ विपणन शाखा के विरोध में खड़ा हो गया है। विपणन शाखा की अध्यक्षता श्रीमती रेनू मिश्रा द्वारा कोटेदारों को जो अमर्यादित शब्द बोले गये एवं तथ्यहीन आरोप लगाये गये हैं उसके विरुद्ध समस्त कोटेदार एवं उनका संघ लामबंद हो गया है तथा गंभीर विरोध प्रदर्शन करने की एवं अन्यथा की स्थिति में वितरण ठप्प करने की चेतावनी दी गई है।