Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जन जागरुकता अभियान को लेकर विभिन्न संगठनों से मिला समर्थन

public awareness campaign

public awareness campaign

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना के प्रति चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान को लेकर विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है।
श्री चौहान से विभिन्न संगठनों ने मिंटो हॉल परिसर पहुँचकर भेंट की। संगठनों ने श्री चौहान द्वारा प्रारंभ जन-जागरूकता अभियान की सराहना की और अपना समर्थन देने की बात कही।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भोपाल शाखा की बहनों ने मुख्यमंत्री के प्रयासों को अनुकरणीय बताया। संस्था की जोनल डायरेक्टर अवधेश बहन जी, डॉ. रीना, पिंकी बहन और बी.के. राहुल ने मुख्यमंत्री को 12 सूत्री सुझाव भी दिए। राजधानी के शिशु रोग विशेषज्ञों ने भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ अभियान को जनता के हित में महत्वपूर्ण बताया। इंडियन सोसायटी ऑफ पीडियाट्रिक्स की भोपाल शाखा के अध्यक्ष डॉ. जी.के. अग्रवाल और अन्य सदस्यों ने श्री चौहान के जन-जागरूकता अभियान का समर्थन किया।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल का कहना कि बिहार में लॉकडाउन पर विचार नहीं
वहीं दूसरी ओर न्यू मार्केट व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने भी स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे मुख्यमंत्री को अपनी भावनाओं से अवगत करवाया। व्यापारियों का कहना था कि वे भी मास्क के अनिवार्य उपयोग के पक्ष में हैं। उपभोक्ता और दुकानदार दोनों को मास्क का उपयोग करना है। यह उपाय संक्रमण को रोक देगा।

Exit mobile version