नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर गुरुवार को बड़ा हमला बोला है। श्रीमती गांधी ने कहा कि सरकार किसानों मांगों पर विचार करने के बजाए उनको रोकने के लिए ठंड के मौसम में उन पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर रही है।
किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है।
किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं। #FarmersProtest pic.twitter.com/al8dG8ZZhi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 26, 2020
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाए भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।
किसान आंदोलत के चलते बंद की गई मेट्रो सेवा की जानकारी न होने से फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर यात्री परेशान रहे। वहीं फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर पर वाहनों की जांच की जा रही है जिससे लंबा जाम लग गया। जाम लगने के चलते बदरपुर बॉर्डर से यात्री पैदल निकले। दूसरी ओर फरीदाबाद में सराय ख्वाजा के पास बाईपास रोड पर भी चेकिंग के चलते जाम लग गया।
पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
होडल में यूपी हरियाणा बार्डर के गांव करमन में वाहनों की जांच डीएसपी, थाना प्रभारी कर रहे हैं। यहां भारी पुलिस बल तैनात है। यहां हर वाहन को रोक कर पुलिस चेकिंग नहीं कर रही है। जिन वाहनों पर पुलिस को शक हो रहा है, उन्हें रोककर तलाशी कर रही है। फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस द्वारा चेकिंग करने से जाम लग गया है। वहीं बदरपुर बॉर्डर पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।