Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट ने दी कॉलेजियम को मंजूरी, दिल्ली हाईकोर्ट ये 6 वकील बने जज

supreme court

हाईकोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज के रूप में छह वकीलों की पदोन्नति के प्रस्ताव को ​हरी झंडी दी है। कॉलेजियम की मंजूरी मिलने के बाद अब इन वकीलों के जज बनने का रास्ता साफ हो गया है।

कोर्ट के कॉलेजियम ने 17 अगस्त को हुई बैठक में वरिष्ठ वकील जसमीत सिंह, अमित बंसल, तारा वितस्ता गंजू, अनीश दयाल, अमित शर्मा और मिनी पुष्करणा को हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

राहत भरी खबर : कोरोना के नए केस से ज्यादा भारत में 24 घंटे में बढ़ा रिकवरी रेट

बता दें कि सीजेआई एस.ए. बोबड़े की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में वकील राजेश कुमार भारद्वाज को पदोन्नत के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सीजेआई बोबड़े के अलावा जस्टिस एन.वी. रमना, अरुण मिश्रा, आर.एफ. नरीमन और यू.यू. ललित पांच जज कॉलेजियम का हिस्सा हैं।

Exit mobile version