देश में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। 12 सदस्यों का यह टास्क फोर्स ऑक्सीजन की आपूर्ति और वितरण से जुड़े मामलों का आकलन करेगा और जरूरत पड़ने पर जरूरी सुझाव देगा।
बता दें कि शीर्ष अदालत द्वारा शुक्रवार को टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया गया था, जब ऑक्सीजन को लेकर केंद्र के आवंटन के कार्यों में बेहतरी की आवाज उठाई गई थी।
दिवंगत विधायक के आवास पहुंची स्मृति ईरानी, बोली- हमेशा परिवार के साथ रहूंगी
अदालत ने कहा कि केंद्र एंबुलेंस, निचले स्तर के कोविड केयर सुविधाओं और होम क्वारंटाइन में रोगियों जैसे कारकों पर काम करने में विफल रहा।