Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है आप स्टे नहीं कर सकते हो तो हम स्टे कर देंगे : वी एम सिंह

V M Singh

V M Singh

रामपुर। भारतीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कृषि बिल के विरोध में ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बिलासपुर के किसान कश्मीरी सिंह के10 दिन पूर्व आत्महत्या करने पर अंतिम अरदास में शामिल होने उनके गांव पसियापुरा बिलासपुर पहुँचे और गुरुद्वारे में अंतिम अरदास में शामिल हुए।

वहीं वीएम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के बिलों को होल्ड करने पर मीडिया से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो अपना रुख दिखाया वह ठीक है और होना भी चाहिए था कि जो भी बिल आप लाए हो वह किसकी कंसल्टेशन पर लाए हो और किसको फायदा हो रहा है।

आप स्टे नहीं कर रहे हो तो हम स्टे कर देंगे इम्प्लेंटेशन इसका। हम कर सकते हैं स्टे और साथ-साथ यह भी कहा एक कमेटी में बनाते हैं और कमेटी डिसाइड करेगी सब कुछ।

गोरखनाथ मंदिर में ‘मकर संक्रांति’ की तैयारी पूरी, ब्रह्ममुहूर्त में सीएम योगी चढ़ाएंगे खिचड़ी

दुष्यंत दवे ने नाम दिया है लोधा साहब का या एक जस्टिस ने पुराने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का नाम लिया कमेटी के लिए उन्होंने कहा वह खेती कर रहे हैं पर हिंदी नहीं समझ पाते हैं। अभी यह क्लियर नहीं हुआ है की आर्डर अभी लिखवाएंगे या कल के लिए पोस्ट करेंगे या क्या होगा।

कानून उन्होंने बनाया है गलती उन्होंने की है उन्हें ही सुधारने दो : राजेश टिकैत

इतना जरूर समझ में आ रहा है कि तीन चीजें चल रही है कमेटी बना रही है यह जो तीन कानून है इन पर इम्प्लेंटेशन की बात हो रही है और साथ ही बात चल रही है कि जो बैठने की साइट है उस पर भी वह एक रिज़र्व सेफ साइड दी जाए इस पर भी विचार चला इन तीन चीजों पर विचार चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमने आपको पहले टाइम दिया था आप कर सकते थे आपने वह नहीं किया है अब हम कर सकते हैं उस पर एजी ने कहा कि आप नहीं कर सकते इसमें।तो उन्होंने कहा नहीं हम इसमें कर सकते हैं। अब देखते हैं आर्डर में क्या आता है और आर्डर पढ़ने के बाद आगे क्या होगा यह सब देखते हैं।

Exit mobile version