नई दिल्ली। यूपी के बाहुबली नेता और गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) मे शुक्रवार को सुनवाई होगी। अतीक अहमद ने जान को खतरा बताते हुए अहमदाबाद जेल से यूपी ना लाए जाने की गुहार कोर्ट से लगाई है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।
दरअसल, गाड़ी पलटने की आशंका से परेशान गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिसमें कहा गया है कि यूपी ले जाते समय गाड़ी पलटाकर या उनका एनकाउंटर किया जा सकता है। इसलिए उसे यूपी में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए गुजरात से बाहर ना भेजा जाए। उसकी सुरक्षा और जान को खतरा है।
अतीक अहमद की ओर से वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। अतीक की याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है।
उमेश पाल हत्याकांड में STF का बड़ा एक्शन, असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाले को नेपाल से उठाया
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही है। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गाड़ी पलटने की आशंका भी जता चुके हैं।
उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें यूपी भी लाया जाए तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाया जाए। अन्यथा उनके मामलों का ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही हो। अगर पुलिस कस्टडी में रखकर ही पूछताछ करनी है तो गुजरात में ही कोर्ट परिसर के आसपास गुजरात पुलिस की निगरानी में ही ये सब किया जाए।