नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध पर लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई को गुरुवार (पांच नवंबर) तक के लिए टाल दिया है।
मेहता ने मामले की सुनवाई टालने का अनुरोध किया था। उन्होंने शीर्ष न्यायालय से अनुरोध करते हुये कहा, मैं सुनवाई को टालने का अनुरोध कर रहा हूं क्योंकि मुझे एक अन्य मामले (सेंट्रल विस्टा) में भी जिरह के लिए पेश होना है।
बता दें कि रजर्व बैंक के छह महीने की लोन मोरेटोरियम अवधि के दौरान कर्जदारों द्वारा भुगतान नहीं किये गये इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट्स (ईएमआई) पर बैंकों की तरफ से लगाये गये ब्याज को माफ कर देने की मांग करते हुये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर आज सुनवाई होने वाली थी। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस ब्याज को माफ करने की मांग की गई है।