नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूपी की जेलों (Prison) में अनावश्यक रूप से बंद 853 कैदियों के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है।
कोर्ट (Supreme Court) ने यूपी सरकार से कहा कि अगर आप ये मामला हैंडल नहीं कर पा रहे हैं तो हम इस बोझ को उठा लेंगे और अपने हिसाब से मामले को हैंडल करेंगे।
फंदे पर लटकता मिला महिला सिपाही का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
दरअसल, यूपी सरकार ने यह कहते हुए कोर्ट से अतिरिक्त समय देने की मांग की थी कि उन्होंने 853 कैदियों के मामलों का विश्लेषण नहीं किया है। यूपी सरकार के इस जवाब से सुप्रीम कोर्ट नाराज हो गया। कोर्ट ने कहा कि अगर आप इस मसले को नहीं संभाल पा रहे हैं तो हम इसे संभाल लेंगे।