नई दिल्ली। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट के फैसले के बाद तय होगा सुशांत की मौत की जांच सीबीआई या मुंबई पुलिस करेगी। पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार सरकार सीबीआई को सौंप चुकी है। जबकि, महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को जांच सौंपे जाने का विरोध कर रही है।
सुशांत की मौत पर कंगना का गुस्सा मैं समझती हूं : स्मृति ईरानी
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बड़ी संख्या में उनके फैन्स समेत कई दलों के नेताओं ने सुशांत की हत्या किए जाने का संदेह जताया था, जिसके बाद मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठने लगी थी। बाद में बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र ने पूरा मामला सीबीआई को सौंप दिया।
एक्टर के पिता केके सिंह ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें, रिया पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने, करोड़ों रुपये को ट्रांसफर किए जाने संबंधी कई सनसनीखेज आरोप लगाए गए थे। इसी के खिलाफ रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूरे मामले की जांच पटना से ट्रांसफर करके मुंबई में करवाने की मांग की थी।
सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर, लिया बदला
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान, रिया चक्रवर्ती ने 11 पन्नों का हलफनामा पेश किया था। रिया ने कहा था कि मैं सुशांत से बहुत प्यार करती थी, लेकिन उसकी मौत में मुझे अब विक्टिम बनाया जा रहा है।’ वकील के जरिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मुझे सुशांत की मौत का सदमा लगा था और अब मुझे ही विक्टिम बना दिया।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान ने कहा कि बिहार में जो एफआईआर हुई है। वह एक राजनीतिक कदम है। उन्होंने कहा कि पटना में जो सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है। रिया और उनके परिवार के खिलाफ उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार पुलिस को केस को ट्रांसफर कर देना चाहिए।