Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत आत्महत्या केस की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

Supreme Court

सुशांत केस Supreme Court

नई दिल्ली। सुशांत की मौत को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार सुशांत ने आत्महत्या क्यों की? अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई की ‘एकीकृत’ जांच के लिये दायर जनहित याचिका पर उच्चतम न्यायालय बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।  जनहित याचिका में कहा गया है कि इस मामले की मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के तरीके से पूरा देश स्तब्ध है।

भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस जनहित याचिका पर प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी।

एम्स के डायरेक्टर गुलेरिया ने कहा- देश में अभी चरम पर नहीं पहुंचा कोरोना

शीर्ष अदालत इससे पहले 30 जुलाई और सात अगस्त को इसी तरह की अलका प्रिया और मुंबई के कानून के छात्र द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे की जनहित याचिकायें खारिज कर चुकी हैं। न्यायालय ने सात अगस्त को दुबे की याचिका खारिज करते हुये कहा था, ‘‘मृतक के पिता इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसी कोई वजह नहीं है कि वह इसे ठीक से आगे नहीं बढ़ायेंगे। इस मामले में आप एक अनजान व्यक्ति हैं और आप अनावश्यक ही इसमें आ रहे हैं। हम इसकी अनुमति नहीं देंगे।’’

PM मोदी ने नए खास प्लेटफॉर्म की शुरुआत, आयकर दाताओं को मिले 3 बड़े अधिकार

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) का शव 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में स्थित उनके मकान की छत से लटका मिला था। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है।

गौरतलब है कि इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया में उनके बारे काफी बातें कही जा रही हैं। साथ ही रिया ने अपने बयान में कहा है कि वो जांच में सहयोग करेंगी।

Exit mobile version