Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिल्वर कलर के गाउन में सुरभि चंदना का हॉट एंड सेक्सी लुक

surbhi

surbhi

लाइफस्टाइल डेस्क। गोल्ड ग्लेम एंड स्टाइल 2020 अवार्ड्स में कई अभिनेत्रियां सज धजकर पहुंची लेकिन फैंस का ध्यान आकर्षित किया है सुरभि चंदना ने। सुरभि चंदना का सिल्वर ग्लिटर गाउन उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था और उसी शाम उन्हें हॉट- स्टेपर फीमेल कैटेगरी में अवार्ड भी मिला है। जब से सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस गाउन वाले लुक की तस्वीरें शेयर की है, तब से फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए सुरभि के कम्पलीट लुक के बारे में।

सुरभि ने सिल्वर कलर का फ्लोर लैंथ का गाउन पहना है जिसमें कि नीचे जाकर गोल्डन टच है। ये श्रग स्टाइल गाउन है, जिसके साथ सुरभि ने ज्यादा एसेसरीज नहीं कैरी की हैं। हाथ में एक सिल्वर कलर का ब्रेसलेट पहना है। गले में कोई आभूषण नहीं है। बालों को कर्ल करके खुला ही रखा है।

सुरभि के इस खूबसूरत गाउन को निखिता टंडन ने तैयार किया है। मेकअप मुजाहिद शेख द्वारा किया गया है। बालों की स्टाइलिंग फिरदोश शेख ने की है। बालों को कर्ल करके कुछ लेयर्स को आगे की तरफ निकाला गया है, उनको ब्राउनिश हाइलाइट दिया गया है।

सुरभि ने इस डीप नेक गाउन को जिस तरह से कैरी किया है, फैंस ने कमेंट्स में उसकी बहुत तारीफ की है। सुरभि ने इस गाउन को बड़ी नजाकत से कैरी किया है और मेकअप को भी परफेक्ट रखा है। आंखों को स्मोकी लुक दिया गया है। नाक पर हाइलाइटर के उपयोग से उनका चेहरा और भी खूबसूरत नजर आ रहा है।

Exit mobile version