नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है। इसके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की खुदकुशी भी चर्चा में है। दिशा ने सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले आत्महत्या की थी। दिशा की मौत से एक्टर सूरज पंचोली का नाम जोड़ा जा रहा है। इस मामले में सूरज पंचोली ने एक्टर पुनीत वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
साजिद खान ने बताया- आज भी अपने भाई को वॉट्सऐप पर भेजते है मेसैज
दरअसल, पुनिष्ठ वशिष्ठ ने 30 जून को एक फेसबुक पोस्ट शेयर की थी, जिसके मुताबिक सूरज पंचोली और दिशा सालियान के बीच अफेयर था। निधन से पहले दिशा, सूरज के बच्चे की मां बननेवाली थी, जिसे लेकर सुशांत और सूरज में झगड़ा हुआ था और इसी का खुलासा करने की कोशिश के चलते सुशांत की एक साजिश की तहत हत्या कर दी गई। सूरज पंचोली ने पुनीत वशिष्ठ के इसी फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही दिल्ली में खोलूंगा स्कूल : अरविंद केजरीवाल
सूरज ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुनीत वशिष्ठ और कुछ बड़े संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। इस तरह के पोस्ट के लिए पुलिस को उनसे जवाब तलब करना चाहिए और यदि उनके पास कोई सबूत नहीं है तो कार्रवाई होनी चाहिए।’ इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर सब-इंस्पेक्टर राघवेंद्र राठौर ने कहा कि उन्हें सूरज पंचोली द्वारा दिया गया एक शिकायती पत्र मिला है और इस मामले की जांच की जा रही है।