गुजरात में सूरत शहर के सलाबत पुरा क्षेत्र में सोमवार तड़के साड़ियों के गोदामों में लगी भीषण आग पर अग्निशमन कर्मियों ने काबू पा लिया।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि कमेला दरवाजा के निकट द्वारका हाउस में तीन मंजिला इमारत में आज तड़के अचानक आग लग गयी। आग की लपटें बेसमेंट और चौथी मंजिल पर बने शेड तक पहुंच गयीं।
कन्नौज : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से कार पलटी, सात साधु घायल
सूचना मिलते ही दमकल की 17 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक पहली मंजिल के ऑफिस तथा दूसरी, तीसरी मंजिलों पर रखी साड़ियां जल कर खाक हो गयीं तथा बेसमेंट में साड़ियां से भरा छोटा हाथी वाहन भी जल कर खाक हो गया।
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 3 करोड़ रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
निकट की काबरा हाउस की पहली और दूसरी मंजिल पर साड़ियों के गोदाम भी इस आग की चपेट में आ गये। जहां रखी साड़ियां भी जलकर खाक हो गयीं।
इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आग लगने के कारण का पता लगा रही है।