Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सदन पहुँचने से पहले वित्त मंत्री ने की पूजा अर्चना, लाल रंग के कवर से बंद टैबलेट से पेश करेंगे बजट

suresh khanna

suresh khanna

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा में गुरुवार को सत्र-2022-23 का बजट (Budget Session) प्रस्तुत करने से पूर्व प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। आवास पर पूजन के बाद वित्त मंत्री ने पड़ोस स्थित एक मंदिर में भी मत्था टेका।

उल्लेखनीय है कि विधान मंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। योगी सरकार अपने द्वितीय कार्यकाल का पहला बजट सदन में प्रस्तुत करेगी। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी बजट 2022-23 पर हस्ताक्षर कर अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर मंत्री के कार्यालय कक्ष में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रशान्त त्रिवेदी भी उपस्थित रहे।

बजट प्रस्तुत करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की अध्यक्षता में आज लोक भवन में योगी कैबिनेट की बैठक भी हुई। इस बैठक में कैबिनेट द्वारा बजट का अनुमोदन किया गया।

‘तू-तड़ाक’ पर उतरे केशव मौर्य और अखिलेश, सीएम योगी ने ऐसे किया बचाव

माना जा रहा है कि योगी सरकार 2022-2023 वित्तीय वर्ष के लिए करीब छह लाख करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत करेगी। इससे पहले योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल का अंतिम बजट पांच लाख 50 करोड़ रुपए का प्रस्तुत किया था।

Exit mobile version