नई दिल्ली| महेंद्र सिंह धोनी के साथ करियर के तमाम उतार-चढ़ाव के साथी रहे सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के फैसले में भी उनका साथ दिया। अपने पसंदीदा कप्तान और मेंटर धोनी का अनुसरण करते हुए रैना ने शनिवार (15 अगस्त) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना के लिए भी एक लंबा पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने रैना को युवा बताया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलता है 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना के लिए खत लिखते हुए कहा, ”प्रिय सुरेश रैना, आपने अपने जीवन का सबसे कठिन फैसला लिया। मैं यहां रिटायर शब्द का प्रयोग नहीं करूंगा, क्योंकि अभी आप युवा और ऊर्जावान हैं। आप क्रिकेट के मैदान पर एक उपयोगी पारी खेलने के बाद जीवन की दूसरी पारी खेल रहे हैं।
पीएम ने लिखा, ”बल्लेबाज के रूप में आपने हर फॉर्मैट में खासतौर पर टी-20 में खुद को सबसे अलग बनाया। यह कोई आसान फॉर्मैट नहीं है, लेकिन इसमें आपकी गति ऐसेट थी। भारत 2011 के विश्व कप में आपकी भूमिका को कभी नहीं भूल सकता। मैंने आपको मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में खेलते देखा।
24 लाख करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड किए जारी
प्रधानमंत्री ने लिखा, ”समाज के प्रति आपका सेवाभाव अनेक सामुदायिक कार्यों में देखा गया। आपने महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम किया। मुझे खुशी है कि तुम भारत की सांस्कृतिक जडों से जुड़े हो। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में तुम जो भी करते हो वह भी उतना ही उपयोगी होगा। आप अपना समय अब प्रियंका, ग्रेसिया और रियो के साथ बिता पाएंगे। खेल जगत में आपके योगदान के लिए, युवाओं को प्रेरित करने के लिए आपका शुक्रिया।”