Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरेश रैना बोले – धोनी ने जमकर की है मेहनत, फैन्स देखेंगे हेलीकॉप्टर शॉट

नई दिल्ली| टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कुछ खास बातें की हैं। धोनी की कप्तानी में रैना टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं और इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में भी रैना काफी सालों से धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं। रैना ने कहा कि युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल में फैन्स को धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट देखने को मिलेगा।

उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को है आईपीएल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार

रैना को विश्वास है कि लंबे ब्रेक के बावजूद धोनी आईपीएल में अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। रैना उत्तर प्रदेश में अपने एक ट्रेनिंग सेंटर में दिल्ली कैपिटल्स टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ रंत के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। रैना के मुताबिक धोनी पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस और कौशल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रैना ने कहा, ‘मैं उनके साथ चेन्नई में मौजूद था और कोरोना से पहले धोनी ने काफी प्रैक्टिस की थी। उम्मीद है कि फैन्स जल्द ही धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट मारते देखेंगे। वो आईपीएल के अच्छे ब्रांड एंबेसडर हैं और एक शानदार क्रिकेटर हैं।’

जूते और पानी लेकर मैदान पर पहुंचे सरफराज अहमद

उन्होंने कहा, ‘आप धोनी को बेस्ट प्रदर्शन करते देखेंगे। वो आईपीएल के लिए तैयार हैं और यूएई जाकर फैन्स को एंटरटेन करने के लिए एक्साइटेड हैं।’ रैना ने कहा, ‘आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अनुभव काफी मायने रखता है। यूएई में काफी बड़े मैदान हैं और हमारे पास टीम में शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो दुनियाभर की लीग में खेलते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में धोनी के रहने से हमारे पास काफी अनुभव रहेगा। एक बल्लेबाज के तौर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम मैदान पर जाकर अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे। हम इस हालात में पहले खेल चुके हैं। जैसे ही हम वहां कैंप शुरू करेंगे हमें पता चलेगा कि वहां कैसे काम करना है।’

Exit mobile version