Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ipl स्थगित करने पर सुरेश रैना बोले, मैं इसके समर्थन में हूँ क्योंकि…

Suresh Raina said on postponing IPL,I am in support of it because now ...

Suresh Raina said on postponing IPL,I am in support of it because now ...

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका था। लेकिन कोरोना के संक्रमण ने इस पर भी अपना ग्रहण लगा दिया। दरअसल लीगमें खेल रहे कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के लिए इस लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। जिसपर टिपड्डी देते हुए सुरेश रैना ने कहा है कि बीसीसीआई द्वारा आईपीएल को स्थगित करने के फैसले का मैं समर्थन करता हूँ, इतना ही नहीं वे आगे बोले हैं कि बहुत सारी जिंदगियां दांव पर लगी है और जीवन में कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया।

 

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आई कोरोना की चपेट में, खुद को किया क्वारंटीन

रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, रैना ने कहा कि यह अब मजाक नहीं है। बहुत सारी जिंदगियां दांव पर लगी है और जीवन में कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया। इससे मतलब नहीं है कि हम कितनी मदद करना चाहते हैं, मगर हमारे पास वाकई में संसाधन खत्‍म हो चुके हैं। देश का हर एक व्‍यक्ति जो जिंदगी बचाने के लिए एक दूसरे के साथ खड़ा है वह सैल्यूट का हकदार है।

PM मोदी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने पर ममता बनर्जी को दी बधाई

बता दे इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल वाॅन ने आईपीएल स्थगित वाले फैसले को समझदारी भरा बताया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आईपीएल को स्‍थगित करने का फैसला बहुत समझदारी भरा लगा। उन्होंने आगे लिखा, अब बबल के अंदर भी मामले आने लगे तो उनके पास और कोई विकल्‍प नहीं बचा था। उम्‍मीद है कि भारत में सभी लोग सुरक्षित होंगे और विदेशी खिलाड़‍ियों को अपने परिवार तक पहुंचने का रास्‍ता मिलेगा।

 

Exit mobile version