इस साल होली पर चंद्र ग्रहण लगा था, जो कि भारत में नहीं दिखाई दिया था इसी वजह से ग्रहण के नियमों का पालन भारत में नहीं किया गया। अब कुछ ही दिन में साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) लगने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले लगने वाला है। धार्मिक और ज्योतिष रूप से ग्रहण को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन इसे अशुभ माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं साल का पहला सूर्य ग्रहण कब लगने वाला है और कहां-कहां दिखेगा।
कब लगेगा अप्रैल 2024 का सूर्य ग्रहण (Surya Grahan)
साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan)8 और 9 अप्रैल की बीच रात को लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है लेकिन चंद्र ग्रहण की तरह ही यह सूर्य ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा जिसके चलते ग्रहण का कोई भी नियम भारत में लागू नहीं होगा।
कहां-कहां दिखाई देगा अप्रैल का सूर्य ग्रहण (Surya Grahan)?
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारत के अलावा कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, कोलंबिया, कोस्टारिका, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड, क्यूबा, डोमिनिका, रूस, पोर्तो रिको, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, सैंट मार्टिन, स्पेन समेत दुनिया की कई जगहों पर दिखाई देने वाला है। हालांकि 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण का कोई भी नियम लागू नहीं होगा।
सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का ज्योतिष से संबंध
पंचांग के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन चैत्र अमावस्या पड़ती है। इस साल 8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है और 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के समय कोई भी मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है। इसके अलावा सूतक काल के दौरान भी हर शुभ काम की मनाही होती है। ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान राहु-केतु का प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करने से बचें।
सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) राशियों पर प्रभाव
साल के पहले सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का असर सभी 12 राशियों पर पडे़गा। हालांकि वृषभ, मिथुन, सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ होने वाला है तो वहीं, मेष, तुला और कुंभ राशि के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।