Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैलेंटाइन डे से पहले सूर्य का कुंभ राशि में होगा प्रवेश, इन राशियों पर चढ़ेगा प्यार का रंग

Surya

Surya ka rashi parivartan

सूर्य (Surya) ग्रहों के राजा माने जाते हैं। उनका 13 फरवरी को दोपहर 3:31 बजे कुंभ (Kumbh) राशि में गोचर होने वाला है। यह राशि चक्र की 11वीं राशि है। वैदिक ज्योतिष में माना जाता है कि सूर्य ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। इसका महत्व दूसरे ग्रहों से बहुत ज्यादा है। सूर्य का स्वभाव है कि वह मुश्किल से मुश्किल कामों को संभालने के लिए दृढ़ संकल्प देता है। वैलेंडाइन डे (Valentine’s Day) अब नजदीक ही है। ऐसे में इस लेख में हम बताएंगे कि सूर्य (Surya) के कुंभ राशि में गोचर से आपके प्रेम संबंधों पर क्या असर पड़ने वाला है।

मेष राशि

सूर्य (Surya) के कुंभ राशि में गोचर करने से आपके रिश्ते जीवन साथी से और भी मजबूत होंगे। यह पहले से भी ज्यादा ईमानदार हो जाएंगे। आप दोनों के बीच आपसी समझ बहुत बेहतर हो जाएगी, जिससे आपके रिश्ते में विश्वसनीयता बढ़ जाएगी। आपका अगर कोई बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड है, जिससे आप शादी करना चाहते हैं, तो हो सकता है कि आप जल्द ही वैवाहिक जीवन में आ जाएं।

वृषभ राशि

सूर्य (Surya) के कुंभ राशि में गोचर से आपके रिश्ता जीवन साथी से अनुकूल बना रहेगा। इस दौरान आपका परिवार आप दोनों के रिश्तों में पूरी तरह से सहयोग करेगा। उनका समर्थन भी आप दोनों को मिलता रहेगा। आपका प्यार अपने जीवन साथी के लिए बहुत ही ईमानदार रहेगा।

मिथुन राशि

सूर्य (Surya) का कुंभ में गोचर से आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर हर स्तर अच्छा करेंगे। आप दोनों के बीच परिपक्वता और अच्छी समझ इस दौरान विकसित होगी। आप दोनों के बीच रिश्ते बहुत ही मजबूत होंगे।

कर्क राशि

सूर्य (Surya) का कुंभ में गोचर से आपका अपने पार्टनर से अहंकार संबंधी मामला बढ़ सकता है। इस दौरान आपकी उनसे बहस भी हो सकती है। यह बहस केवल आप दोनों के बीच समझ की कमी के चलते होगी, जिससे आपके बीच थोड़ी दूरी देखने को मिलेगी। आप अपने पार्टनर से समायोजन का सहारा लेकर रिश्ते को बेहतर बनाने का काम कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर से ज्यादा मित्रता पूर्ण बात करेंगे, तो यह आपके रिश्ते के लिए काफी बेहतर होगा।

सिंह राशि

सूर्य (Surya) का कुंभ राशि में गोचर से आपके पार्टनर के साथ रिश्ते कुछ खराब हो सकते हैं। आपके बीच में अहंकार संबंधित समस्याएं आ सकती हैं। यह सब किसी गलतफहमी के चलते हो सकता है। इस दौरान आप दोनों के बीच खुशियां जैसे कहीं चली जाएंगी।

Exit mobile version