Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सूर्यकुमार यादव का ‘मैं हूं ना’ सेलिब्रेशन हुआ वायरल

suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग( Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB,आरसीबी) को 5 विकेट से हराया।

मुंबई की तरफ से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेंदों में 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अपनी इस पारी का जश्न सूर्यकुमार यादव ने एक खास अंदाज में मनाया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भारत के साथ ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत संबंध की वकालत

सूर्यकुमार यादव इस मैच मे बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ काफी आक्रामक बल्लेबाजी की। अपनी 79 रनों की नॉटआउट पारी में सूर्यकुमार ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए और एक छोर को संभाल कर रखा।

आरसीबी के खिलाफ खेली इस पारी का जश्न सूर्यकुमार यादव  ‘मैं हूं ना’ स्टाइल में मनाते हुए दिखाई दिए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए अपनी इस पारी को सेलिब्रेट किया। सूर्यकुमार यादव का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Exit mobile version