Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट से ‘पंगे’ के बाद सूर्यकुमार यादव का पुराना ट्वीट VIRAL

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली| कोरोना वायरस की वजह से भारत के बजाय यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। बुधवार को भी आखिरी ओवर तक चले मैच में मुंबई ने बैंगलोर को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

मुंबई की इस जीत के नायक सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 43 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच के दौरान ऐसा पल भी आया जब आरसीबी के कप्तान विराट कोहली सूर्यकुमार को स्लेजिंग करते आए। इस वाकये के बाद सूर्यकुमार के कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे है जिसमें वो विराट की तारीफ करते नजर आए थे।

ऋतुराज गायकवाड : मुश्किल समय में धोनी की इस बात को किया फॉलो

सूर्यकुमार ने यह ट्वीट आज से चार साल पहले किया था। उन्होंने मार्च 2016 में ट्वीट कर लिखा, ”बड़ी जिम्मेदारी जहां दवाब होता है, मैंने वहां भगवान को भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा है।” सूर्यकुमार ने इस ट्वीट को विराट कोहली को ट्वीट भी किया था।

इस ट्वीट से पहले विराट ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘सफलता के शिखर पर पहुंचने की उनकी यात्रा के लिए एक शब्द। कोई है?’ इस फोटो में विराट दिख रहे हैं और उस समय उनकी टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी रैंकिंग नंबर एक थी।

Exit mobile version