Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंगना बोलीं- ‘मानवता की जीत हुई’

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की अब सीबीआई जांच करेगी। कोर्ट ने कहा कि बिहार में दर्ज एफआईआर सही है। बिहार सरकार की सिफारिश को कोर्ट ने वैध माना है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करे।

इस फैसले के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा-“मानवता की जीत हुई। सभी SSR वॉरियर्स को बधाई। पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति महसूस हुई है, अद्भुत।”

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच अब सीबीआई के हाथों में आ गई है। जल्द ही सीबीआई की टीम मुंबई जांच के लिए रवाना होगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार, मुम्बई पुलिस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है।

सुशांत केस : महाराष्ट्र सरकार दायर करेगी रिव्यू पीटिशन

बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि बिहार में उनके खिलाफ दर्ज केस को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए। जबकि सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया है। आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत ये केस दर्ज हुआ है।

Exit mobile version