Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस : रिया का भाई शॉविक तस्कर परिहार से खरीदता था ड्रग्स

Sushant Singh Rajput Case

सुशांत सिंह केस

मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का भाई शॉविक चक्रवर्ती गिरफ्तार किए गए तस्कर अब्दुल बासित परिहार से गांजा और मारिजुआना खरीदता था और इसके लिए गूगल पे अकाउंट के जरिए भुगतान करता था।

मुंबई की एक अदालत में परिहार की पेशी के दौरान एनसीबी ने यह खुलासा किया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच शुरू करने के बाद एनसीबी को यह जानकारी मिली। सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गये थे।

एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का बनाया जाएगा सीक्वल

एनसीबी की दलील के बाद अदालत ने अब्दुल बासित परिहार को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली एनसीबी तीसरी केंद्रीय एजेंसी है।

एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गए एक और तस्कर जैद विलात्रा ने ब्यूरो को दिए अपने बयान में खुलासा किया कि परिहार ‘रिसीवर’ का काम करता था और उसके पास से गांजा या मारिजुआना लिया करता था।

परिहार को एनसीबी ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया, जबकि विलात्रा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और अदालत ने उसे नौ सितंबर तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है। उनके बयान के आधार पर एनसीबी ने अपने कायार्लय में शॉविक और मिरांडा से पूछताछ की। साथ ही दोनों के आवासों पर एनसीबी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह तलाशी भी ली थी और शॉविक का लैपटॉप तथा मोबाइल फोन जब्त कर लिया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, बोले- हमने किया कोरोना वायरस पर हमला

एनसीबी ने 27-28 अगस्त की दरम्यानी रात मुंबई में छापे मारे और अब्बास लखानी और करण अरोड़ा को गिरफ्तार किया। एनसीबी अधिकारियों ने इन लोगों के कब्जे से ‘बड’ (क्यूरेटेड मारिजुआना) जब्त किया। गौरतलब है कि मामले में संलिप्त लोगों के बीच कथित सोशल मीडिया संदेशों में कई बार ‘बड’ का उल्लेख किया गया था। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि विस्तृत नेटवर्क विश्लेषण और जांच के बाद  लखानी और विलात्रा के बीच संबंध उजागर हुए। उन्होंने बताया कि विलात्रा से पूछताछ के आधार पर परिहार से भी पूछताछ की गई। इस दौरान शॉविक और मिरांडा के साथ उसके संबंधों का पता चला।

Exit mobile version