Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत केस : शेखर सुमन बोले- रिया चक्रवर्ती इस मामले में वो छोटी मछली है

सुशांत केस

सुशांत केस

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन सुशांत सिंह राजपूत के केस के हर एक अपडेट पर अनपी पैनी नजर जमाये हुए हैं। शेखर सुमन लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर उन्होंने रिया चक्रवर्ती को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

शेखर सुमन ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत में भागीदार बताने के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की योजना बनाने वाला एक बड़ा मास्टरमाइंड हो सकता है।

देश में कोरोना के एक दिन में रेकॉर्ड 62,538 नए मामले, 886 की मौत

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने सीबीआई से संपर्क किया था जिसके बाद सभी जरुरी प्रक्रिया को पूरी करते हुए रिया और उनके परिवार वालों और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस केस को लगातार कुछ न कुछ नया खुलासा सामने आ रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं। सीबीआई जांच में सभी की पैनी निगाहें रिया पर बनी हुई हैं।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा कि मैंने हमेशा इसे पहले दिन से हत्या कहा है। मैंने कभी नहीं कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या। आप देख सकते हैं कि शुरुआत से ही, आत्महत्या के लिए कथा निर्धारित की गई थी। हमें पुलिस के प्रति बहुत आभारी होने की आवश्यकता है। वहां कौन था और अवैध रूप से सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें बाहर भेजीं।

रिपोर्ट के अनुसार, शेखर ने ये भी कहा कि मैं उसे नहीं समझा रहा हूं, जो मास्टरमाइंड प्लानर है। मैं निश्चित रूप से कह रहा हूं कि रिया चक्रवर्ती अपराधी हैं। अपने तरीके से वह क्या कर रही थी, उसका एक एजेंडा था। शायद वह मास्टरमाइंड के साथ शामिल है। कौन जानता है? तथ्यों को सामने लाने के लिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

वह स्क्रिप्ट और खेल का हिस्सा है, लेकिन रिया छोटे अपराधों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली छोटी मछली हो सकती है। उसके बारे में पैंतरेबाजी करने वाले बड़े दिमाग हो सकते हैं।

Exit mobile version