Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत मौत मामलाः ड्रग तस्करी मामले में NCB ने चार तस्करों को हिरासत में लिया

सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स पहलू की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को चार तस्करों को हिरासत में लिया।

एनसीबी के अधिकारियों ने इस सिलसिले में मुंबई के पोवई तथा अंधेरी उपनगर के अलावा ठाणे में भी छापे मारे। इस दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने 1.418 किलोग्राम चरस और गांजा बरामद किये।

कविता कौशिक के योगा पोज से हैरान हुए अनुराग कश्यप, किया बेहद मजेदार कमेंट

एनसीबी ने यह कार्रवाई इस मामले में गत रविवार को गिरफ्तार किये गये ड्रग तस्कर अंकुश अर्नेजा द्वारा दिये गये बयान के आधार पर की। एनसीबी ने अर्नेजा को चरस मुहैया कराने वाले राहिल राफत विश्रा उर्फ साम के घर भी छापा मारा।

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने गुरुवार को विश्रा के घर से 928 ग्राम चरस तथा 43000 रुपये बरामद किये थे।”

अंकिता लोखंडे के पिता अस्पताल में हुए भर्ती, बोलीं-पापा, जल्द ठीक हो जाइए

वहीं एनसीबी ने अर्नेजा द्वारा दिये गये बयान के आधार पर एक अन्य ड्रग तस्कर रोहन तलवार के घर छापा मारा और 10 ग्राम गांजा बरामद किया। एनसीबी ने बताया कि तलवार से पूछताछ के बाद नोगथॉन्ग नाम के व्यक्ति के पास से 370 ग्राम गांजा पाये जाने के बाद हुई।

Exit mobile version