Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Sushant Drug Case: मोस्ट वांटेड ड्रग सप्लायर KR लंदन में हाउस अरेस्ट

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग केस (Sushant Drug Case) में जिस मोस्ट वांटेड ड्रग सप्लायर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस को भारत के मोस्ट वांटेड ड्रग सप्लायर कैलाश राजपूत (KR) की लोकेशन का पता चल गया है और अब उसे भारत लाने की कवायद भी शुरू हो गई है।

सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस को इस फरार इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के सरगना की जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कैलाश राजपूत फिलहाल यूके में है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कैलाश राजपूत उर्फ KR की जानकारी यूके की एजेंसियों के साथ शेयर किया गया है और उसे भारत लाने के लिए भारतीय एजेंसी लंदन पुलिस के संपर्क में है। सूत्रों के मुताबिक, मोस्ट वांटेड कैलाश राजपूत का पासपोर्ट यूके की एजंसियों ने जब्त कर लिया है और उसे हाउस अरेस्ट भी किया गया है। उसे भारत प्रत्यर्पित करने की तैयारी चल रही है।

गौरतलब है कि कैलाश राजपूत को डी कंपनी में अनीस इब्राहिम का राइट हैंड माना जाता है, जो डी-कंपनी के इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का ओपरेशनल इंचार्ज है। कैलाश राजपूत वही है, जिसका नाम सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट में भी आ चुका है। बताया जा रहा है कि कैलाश राजपूत उर्फ केआर को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने के लिए सीबीआई विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय करेगी।

कौन है मोस्ट वांटेड केआर

दरअसल, कैलाश राजपूत साल 2014 से जमानत पर रिहा होने के बाद से वह दुबई में था। हालांकि, अब वह ब्रिटेन में पाया गया है। वह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर है, जिसके खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया जा चुका है और वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनसीबी और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के विभिन्न मामलों में मोस्ट वांटेड है।

Exit mobile version