नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परिवार के साथ खड़े उनके चचेरे भाई बीजेपी विधायक नीरज बबलू खड़े थे। बिहार के सुपौला जिले के छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज बबलू को दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
ट्रेन में सफर से पहले जान लें ये जरूरी नियम नहीं तो हो सकती है जेल
बता दें कि बुधवार शाम बीजेपी विधायक नीरज बबलू को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें पटना लाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। परिवार वालों का कहना है कि वो अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। बुधवार को बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी की इस लिस्ट में नीरज सिंह को भी टिकट दिया गया है। नीरज सिंह को इस बार भी छातापुर से टिकट दिया गया है।