नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज एक नया खुलासा हो रहा है। मुंबई पुलिस केस की छानबीन में जुटी है। वहीं, बिहार पुलिस ने भी इस केस में अपना हाथ डाल लिया है। सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर की है। अब सुशांत के एक पुराने दोस्त ने बताया है कि कैसे सुशांत ने एक बार उनके मन में आने वाले सुसाइड के ख्याल को दूर किया था।
अनुपम खेर ने अपनी बात रखते हुये कहा- आंख मूंदना कायरता की निशानी है
एक इंटरव्यू में गणेश हिवार्कर बताते हैं कि वह और सुशांत काफी पुराने दोस्त थे। शुरुआती दिनों में मैं सुशांत को डांस सिखाता था। मैंने 2007 में पर्सनल प्रेशर और दूसरी दिक्कतों के चलते खुदकुशी करने की कोशिश की थी। सुशांत मेरे काफी करीब था तो मैंने उसे अपनी सुसाइड की कोशिश के बारे में उसे बताया था।
गणेश आगे कहते हैं कि तब सुशांत तुरंत मेरे घर आया था। वह मेरे साथ बैठा, मुझे शांत कराया और ऐसे ख्यालों से दूर रहने के बारे में मुझे समझाया। मुझे याद है जब सुशांत ने कहा था कि ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं आई है जो तू सुसाइड करने पर आ गया।
बिहार डीजीपी: सुशांत के अकाउंट से चार साल में निकाले गए 50 करोड़ रुपये टोटल
आपको बता दें कि दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने अपने रिकॉर्ड किए वीडियो में कहा कि मैंने मुंबई पुलिस को 25 फरवरी में आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान खतरे में है। खुद से बनाए वीडियो में के के सिंह कहते नजर आ रहे हैं कि 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को इन्फॉर्म किया था कि सुशांत की जान खतरे में है। उसकी मौत 14 जून को हुई। मैंने पुलिस से कहा कि उन लोगों से पूछताछ करें जिनके नाम मैंने 25 फरवरी को कंप्लेंट की थी। बेटे की मौत के 40 दिन बाद भी इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसलिए मैंने पटना में FIR की।