नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के बैंक खातों की ऑडिट रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बीते पांच सालों में सुशांत के बैंक खातों से 70 करोड़ रुपये की लेनदेन हुई है। ऑडिट रिपोर्ट में सुशांत के पिछले पांच साल के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच की गई। रिपोर्ट में रिया और सुशांत के बैंक अकाउंट के बीच कोई बड़ा ट्रांजेक्शन देखने को नहीं मिला है। सुशांत के अकाउंट से जो भी पैसा निकाला गया है वो घरेलू खर्चों और वेकेशन ट्रिप्स पर खर्च किया गया है। एक बार रिया की मां ने 33 हजार रुपए सुशांत के खाते में ट्रांसफर किए थे।