Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत के पूर्व ड्राइवर अनिल ने बताया- एक्टर स्मोक करते थे लेकिन ड्रग्स कभी नहीं लिए

सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत

नई दिल्ली| दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक्टर के पूर्व ड्राइवर अनिल ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। अनिल को सीबीआई डीआरडीओ गेस्टहाउस के बाहर देखा गया। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मीडिया से बात करते हुए अनिल ने बताया कि सुशांत खुश और एक्टिव रहते थे।

चंदौली : पूर्व विधायक समेत 29 सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पार्टी में मचा हड़कंप

अनिल ने कहा कि सुशांत सर को मैंने कभी-भी ड्रग्स लेते नहीं देखा। यहां तक कि फार्महाउस या घर पर उनके कोई पार्टी नहीं हुआ करती थी। हां, वह स्मोक जरूर करते थे लेकिन मेरे सामने उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए। इसके अलावा उन्हें मैंने कभी डिप्रेशन में भी नहीं देखा। उन्हें देखकर लगता ही नहीं था कि वह डिप्रेशन में हो सकते हैं। वह काफी व्यस्त रहते थे और शूटिंग के दौरान काफी एक्टिव रहते थे।

आपको बता दें कि इस समय सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भायखला जेल में हैं। वह 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स के लेनदेन में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खम्बाटा का नाम लिया है।

रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बदला भुगतान का तरीका, अब चेक से नहीं होगा पेमेंट

सुशांत एलएसडी, कोकेन और मारूआना ड्रग्स का सेवन करते थे। इसके अलावा वह अपने फार्महाउस पर पार्टीज भी किया करते थे, जहां सेलेब्स ड्रग्स का सेवन करते थे। एनसीबी के सामने रिया ने करीब 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं जो ड्रग्स की लेनदेन में शामिल हैं। एनसीबी जल्द सभी के खिलाफ समन जारी कर पूछताछ करेगी।

Exit mobile version