नई दिल्ली| दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। रिया चक्रवर्ती की व्हॉट्सऐप ड्रग-चैट में कई बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं। इस तरह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो केस में शामिल हुआ है। एनसीबी ने रिया और भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
अजिंक्य रहाणे – अश्विन और शिखर धवन कर रहे है साथ मे ऐसे मस्ती
अब सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त युवराज एस सिंह का ड्रग्स ऐंगल में बयान सामने आया है। उन्होंने बॉलीवुड के ड्रग कल्चर के बारे में बात की है। एएनआई से बात करते हुए युवराज कहते हैं कि एक लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स काफी चल रहे हैं, शायद 1970 से। उस समय चीजें अलग थीं।
पुराने बयान का जिक्र कर बोलीं कंगना- क्या आपकी भी यही मंशा है?
युवराज आगे कहते हैं कि वीड एक तरह से सिगरेट की तरह है। कैमरापर्सन से लेकर तकनीकी जानकार भी इसे ले रहा है। सेट पर लोग ज्यादातर वीड लेते हैं। बॉलीवुड पार्टीज में कोकेन लिया जाता है। कोकेन बॉलीवुड का सबसे महत्वपूर्ण ड्रग है। इसके बाद एमडीएमए है। इसके बाद एलएसडी।