नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एक्टर का परिवार भी इन खबरों को सुनकर दुखी हो रहा है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ती ने एक वीडियो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है।
ऋतुराज गायकवाड़ हुए कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
दरअसल, श्वेता ने एक चैनल का वीडियो शेयर किया है जिसमें अस्पताल का एक वर्कर कह रहा है कि एक्टर का मर्डर हुआ है। शख्स कहता है, ‘यह मर्डर ही था क्योंकि गले पर 15-20 निशान थे’। उसने आगे बताया, रिया चक्रवर्ती और एक लंबे बाल वाले आदमी ने मुझे कहा था कि उनको सुशांत की बॉडी देखनी है मैंने बोला आप उन्हें कॉ करो जो लेकर आए तभी मैं दिखा पाऊंगा।
बता दें कि हाल ही में रिया ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि सुशांत के अपने परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। रिया के इस स्टेटमेंट पर बहन श्वेता ने एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया।
श्वेता ने ट्वीट किया था, तुम में वाकई हिम्मत है कि नेशनल मीडिया पर आकर मेरे बेदाग भाई की इमेज खराब कर रही हो उसकी मौत के बाद। तुम्हें लगता है कि भगवान तुम्हें नहीं देख रहा है जो कुछ तुमने किया है उसके लिए? मुझे भगवान में यकीन है और अब मुझे वाकई देखना है कि भगवान तुम्हें क्या सजा देते हैं।
CBI पर रिया चक्रवर्ती ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप, अधिकारी बोले- ऐसा होता तो पटना बुलाते
श्वेता ने आगे लिखा था, सबसे बुरी बात यह है कि मैं उससे मिल नहीं सकी क्योंकि जब तक मैं पहुंची तब तक भाई चंडीगढ़ से निकल चुका था क्योंकि उसे लगातार रिया और कुछ वर्क कमिटमेंट्स के चलते कॉल्स आ रहे थे। परिवार तो हमेशा रॉक सॉलिड तरीके से उसके लिए मौजूद था।