वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।
श्री चंद्रा मंगलवार से अपना कार्यभार संभालेंगे। वह निर्वतमान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कार्यभार संभालेंगे, जिनका कार्यकाल आज ही समाप्त हो रहा है।
मात्र 12 दिन में एक लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गत रविवार को ही निर्वाचन आयोग के सबसे बड़े पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दे दी थी।
श्री चंद्रा विगत लोकसभा चुनावों से पहले 14 फरवरी 2019 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। चुनाव आयोग में शामिल होने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष रहे हैं।