Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तिहाड़ में TV के सामने बैठा रहा हत्यारोपी सुशील कुमार, रवि की हार पर हुआ भावुक

susheel kumar-ravi dahiya

susheel kumar-ravi dahiya

टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती में रवि दहिया की हार से दुखी होकर भावुक हो गया। जेल सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर 2 में बंद सुशील कुमार दोपहर से ही TV के सामने बैठा रवि दहिया का मैच देखने के लिए बैठा था।

तिहाड़ जेल में ओपन एरिया में अन्य कैदियों के साथ ओलंपिक देखने के लिए TV की सुविधा जेल प्रशासन ने पहलवान सुशील कुमार को दी है। बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार की देखरेख में ही रवि दहिया ने कुश्ती के बेहतरीन दांव-पेंच सीखे थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में रवि दहिया रूस के पहलवान जावुर युगुऐव से 4-7 से पराजित हो गए और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है।

इधर, सागर धनकड़ हत्या मामले में रोहिणी कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान ले सकता है। पुलिस ने सागर धनकड़ हत्या मामले में चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया है जबकि पुलिस ने अब तक इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर फोन कर दी बधाई, कहा- पूरा देश नाच रहा है

मामले में कुल 20 लोग आरोपी हैं। चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाने का मतलब है कि पुलिस की जांच अभी भी सागर धनकड़ हत्या केस में पूरी नहीं हुई है।

यानि जांच अभी भी जारी है और पुलिस इन केस में कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। इस हत्या मामले में पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक मुख्य आरोपी पहलवान सुशील कुमार समेत 13 आरोपी हैं। इन पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर आरोपों में चार्जशीट दायर की गई है।

Exit mobile version