Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशील मोदी का कट सकता पत्ता! ये हो सकते हैं बिहार के नये डिप्टी सीएम

बिहार के नये डिप्टी सीएम new deputy CM of Bihar

बिहार के नये डिप्टी सीएम

पटना। बिहार नई सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए शुक्रवार को एनडीए नेताओं की बैठक हो रही है। जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का एलान हो सकता है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। खुद को लेकर जारी अटकलों पर चौपाल ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वो मुझे स्वीकार है।

एक्टर अर्जुन रामपाल से NCB करेगी पूछताछ, ड्रग्स कनेक्शन और क्या यह हो सकते हैं सवाल ?

कामेश्वर चौपाल को भी नई सरकार में शामिल करने को लेकर चर्चा जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के दलित सेवक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल पटना पहुंच चुके हैं। बिहार में नई सरकार में कोई पद मिलने के सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि वह पार्टी का सेवक हैं और जो पार्टी कहेगी करेंगे।

बीजेपी को अधिक सीटे आने और मुख्यमंत्री बीजेपी के होने के सवाल पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि इस मसले पर मंथन हो चुका है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। बिहार चुनाव परिणाम पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि एनडीए के नेता बैठेंगे जो भी निर्णय होगा वह सबको मान्य होगा।

UP STF को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

इस बीच खबर है कि आज सीएम आवास पर होने वाली एनडीए के नेताओं की बैठक में बीजेपी से सुशील मोदी, संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय सहित कुछ अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में आगे के कार्यक्रम मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक दल की बैठक दिवाली बाद 15 नवंबर को होगी। आज से कल तक दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी और बैठक में पर्यवेक्षक की नियुक्ति होगी। उसके बाद 15 नवंबर को पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। उसी दिन एनडीए विधायक दल की भी बैठक होगी।

Exit mobile version