Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशील मोदी ने कहा- आईआईटी पटना को स्टार्टअप हब बनाने में मदद करेगी सरकार

susheel modi

सुशील कुमार मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना पूर्वी भारत के स्टार्टअप के इन्क्यूबेशन हब के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव मदद करेगी।

श्री मोदी ने शनिवार को यहां आईआईटी पटना (बिहटा) परिसर में 47 करोड़ रुपये की लागत से 30 हजार वर्ग फुट में निर्मित इन्क्यूबेशन सेंटर के भवन का वीडियो कंफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करते हुए कहा कि इसे पूर्वी भारत के स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन हब के रूप में विकसित करने में सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने स्टार्टअप से अपील की कि प्राकृतिक आपदा बाढ़, सूखा, वज्रपात, कोरोना, टीबी, कालाजार जैसी बीमारियां जिससे बिहार सर्वाधिक प्रभावित है, से मुकाबले के लिए अन्वेषण कर नए-नए एप, साॅफ्टवेयर और इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों को विकसित करें।

औरैया : दोहरे हत्याकांड के आरोपी संतोष पाठक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्क्यूबेशन सेंटर के ‘मेडिकल इलेक्ट्राॅनिक्स सिस्टम डिजायन एंड मैन्युफैक्चिरिंग’ से जुड़े 40 से ज्यादा स्टार्टअप (कंपनियों) जिनमें 20 के संस्थापक बिहारी हैं, को तकनीकी सहायता और प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये की सीड फंडिंग राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेंटर को अब तक राज्य सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये और केन्द्र की ओर से 22 करोड़ रुपये यानी कुल 47 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। नवनिर्मित भवन में 100 से ज्यादा स्टार्टअप को स्थान उपलब्ध कराया जा सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां का लंबी बीमारी के बाद निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

श्री मोदी ने कहा कि अब तक छह स्टार्टअप की ओर से अपने सात उत्पादों को वाणिज्यिक उपयोग के लिए बाजार में उतारा जा चुका है, जिनमें स्कूली शिक्षा के लिए रोबोटिक्स, टेलीमेडिसिन प्लेटफाॅर्म, वर्चुअल क्लास रूम एवं कृत्रिम हाथ-पांव प्रमुख हैं। सेंटर के जरिए पांच हजार से ज्यादा नौजवानों को जागरूकता और स्पर्धा कार्यक्रम, उद्यमिता प्रशिक्षण एवं अन्य अल्पकालीन कार्यक्रमों से जोड़ा जा चुका है।

Exit mobile version