Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशील मोदी बोले, बिहार के आर्थिक-सामाजिक विकास में शैवाल गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान

Sushil Modi

Sushil Modi

राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सेंटर फाॅर इकाॅनोमिक पाॅलिसी एंड पब्लिक फाइनेंस के निदेशक, आद्री के सदस्य सचिव एवं सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री डाॅ. शैवाल गुप्ता के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में डॉ. गुप्ता महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

श्री मोदी ने गुरुवार को अपने शोक संदेश में डाॅ. गुप्ता के निधन को बिहार की अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि प्रतिवर्ष आम बजट से पूर्व वित्त विभाग की ओर से प्रकाशित होने वाली आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट डाॅ. गुप्ता और उनकी संस्था ‘आद्री’ के विशेषज्ञों द्वारा ही बिहार के विभिन्न आर्थिक एवं सामाजिक मानदंडों के गहन अध्ययन के आधार पर तैयार किया जाता था। उनकी संस्था आद्री की बिहार ही नहीं राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान है। अर्थ विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी होने के नाते डाॅ. गुप्ता की भी राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति थी।

झांकी के अव्वल आने से राज्य में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन: योगी

सांसद ने कहा कि डाॅ. गुप्ता की पहल पर ही वित्त आयोग को सर्वदलीय प्रतिवेदन देने की परम्परा शुरू हुई, जिसमें बिहार के विभिन्न मुद्दों को रेखांकित कर आयोग से धन की मांग की जाती थी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों चाहिए, इस पर भी डाॅ. गुप्ता ने एक प्रमाणिक दस्तावेज तैयार कर इस मांग को बल दिया था। इसके अलावा आईजीसी (इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर) की स्थापना कर डाॅ. गुप्ता राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार आयोजित करते रहे हैं। आर्थिक-सामाजिक मुद्दों पर उनकी टिप्पणी का विशेष महत्व होता था।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डॉ. गुप्ता के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे न सिर्फ अर्थशास्त्री थे बल्कि बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, नीति आयोग और वित्त आयोग के लिए बिहार सरकार की ओर से रिपोर्ट बनाने में आद्री के सदस्य सचिव के रूप में उनकी प्रमुख भूमिका रही थी। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति एवं संकट की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे।

सीएम योगी ने दिए वरासत अभियान कार्यवाही का मौके पर सत्यापन करने के निर्देश

पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने डॉ. गुप्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह अर्थशास्त्र के बेहतरीन ज्ञाता थे। उन्होंने कहा कि ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

Exit mobile version