Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशील मोदी ने कहा- 15 वर्ष राज करने वालों के राज में एक भी भवन का निर्माण नहीं हुआ

सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में अधिकांश महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण अंग्रेजों ने किया लेकिन 15 वर्ष जिन लोगों ने शासन किया उनके राज में एक भी महत्वपूर्ण भवन का निर्माण नहीं हुआ केवल भवनों की मरम्मत करते रहे।

श्री मोदी ने बुधवार को यहां 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि के भवनों के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा सड़क, पुल-पुलिया, सिंचाई, भवन, विद्युत संरचना पर दो लाख 63 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया गया है। केवल भवन निर्माण विभाग द्वारा 19778 करोड़ रुपये के भवनों का निर्माण किया है।

90 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की सेवा फ्लिपकार्ट ने शुरू की, त्योहारी सेल पर मिल सकती है छूट

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अधिकांश महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण अंग्रेजों ने किया लेकिन 15 वर्ष जिन लोगों ने राज किया उनके राज में एक भी महत्वपूर्ण भवन का निर्माण नहीं हुआ वह केवल भवनों की मरम्मत करते रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में आइकोनिक भवनों का निर्माण किया गया।

श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन सरकार ने 23 निगमों को बंद करने का निर्णय लिया था। राजग की सरकार ने न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के भवनों के निर्माण के लिए नए निगम का गठन किया बल्कि दर्जनों मृत निगमों को पुनर्जीवित करने का काम किया।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019-20 में 14272 करोड़ रुपये मूल्य के लौह-इस्पात, 5912 करोड़ रुपये का सीमेंट, 8763.70 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रिकल सामान राज्य के बाहर से मंगाया गया, जो यह दर्शाता है कि राज्य में कितने बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य सम्पादित हुआ है। वहीं 11667 करोड़ रुपये के आटोमोबाइल, दुपहिया एवं तिपहिया वाहन तथा 5034 करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल फोन राज्य के बाहर से मंगाये गये।

Exit mobile version