बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बाद देश में दलितों के सबसे बड़े नेता श्री रामविलास पासवान थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने शनिवार को यहां दीघा के जनार्दन घाट पर दिवगंत राजनेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के बाद देश में दलितों के सबसे बड़े नेता श्री रामविलास पासवान थे।
रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, बेटे चिराग पासवान ने दी मुखाग्नि
उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बाद बिहार के वह पहले ऐसा नेता रहे जिन्हें सेना के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई है।
श्री मोदी ने कहा कि श्री पासवान उन दलित नेताओं में थे, जिन्होंने कभी अन्य जातियों खास कर सवर्णों के प्रति कभी विषवमन नहीं किया। उन्होंने कहा कि श्री पासवान सदा समन्वय एवं सर्वस्पर्शी राजनीति के हिमायती रहे। वह जिस भी विभाग के मंत्री रहे अपनी कार्यकुशलता से उस विभाग को जनसरोकार से जोड़ा। बिहार के लिए उनके योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता है। भले अब वह भौतिक तौर पर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी कीर्ति सदैव अमर रहेगी।