पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री को सुशील कुमार मोदी ने लोजपा को कड़ा संदेश दिया है। चुनाव प्रचार के लिए पटना से रवाना होने से पूर्व सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव में लोजपा के साथ था, लेकिन विधानसभा में नहीं है। मोदी ने कहा कि यह कोई आवश्यक नहीं है कि केंद्र में अगर समझौता है। तो राज्य में भी होगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि लोगों को भ्रम में नहीं रहना चाहिए। जो लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं। वह जल्द खत्म होगा।
Madhuri Dixit ने ब्लैक साड़ी में यूं किया जबरदस्त बेली डांस, विडियो हुई वाईरल
मोदी ने कहा कि लोजपा का इस विधानसभा चुनाव में हमारे साथ कोई गठबंधन नहीं है। इससे पहले भी महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी सरकार थी ,लेकिन गुजरात में हमारे साथ नहीं थे। मोदी ने कहा कि गठबंधन का होना और न होना सामान्य बात है। मालूम हो कि बिहार चुनाव में एनडीए में चार दलों को होने के बाद बीजेपी और जेडीयू द्वारा लगातार कही जा रही है। इसमें बीजेपी और जेडीयू के अलावा मुकेश साहनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल है।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ को दोबारा रिलीज होने पर लोगों की नाराजगी
बता दें कि बिहार में होने वाले चुनाव से ठीक पहले लोजपा ने जेडीयू के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए जो फैसला लेने के संकेत दिए थे। उसे चुनाव की घोषणा के दौरान भी जारी रखा। यही कारण है कि लोजपा ने लगभग ऐसी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं जहां से एनडीए की तरफ से जेडीयू ने अपने उम्मीदवार दिए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद अपने घर पर ही हैं, लेकिन वो लगातार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से बात कर रहे हैं।