Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशील मोदी राज्यसभा का उपचुनाव निर्विरोध जीते, प्रमाण पत्र सात दिसंबर को मिलेगा

सुशील मोदी

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को राज्यसभा का उपचुनाव निर्विरोध जीत गए हैं ।

राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए मोदी के अलावा एक मात्र उम्मीदवार निर्दलीय श्याम नंदन प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया था । आज नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें मोदी का नामांकन पर्चा वैध पाया गया, लेकिन प्रसाद के पर्चे में प्रस्तावकों का नाम नहीं होने के कारण उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई।

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत गंभीर, केजरीवाल सरकार दे ध्यान : प्रकाश जावडेकर

इस तरह मोदी के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार नहीं होने के कारण वह चुनाव जीत गए हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा की इस सीट के उप चुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी हुई थी और प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर थी । चार दिसंबर को नामांकन की जांच और 05 दिसंबर नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है । इसके बाद ही मोदी की जीत की औपचारिक घोषणा होगी । बता दें कि छह दिसंबर रविवार है और इस वजह से सरकारी कार्यालयों में साप्ताहिक अवकाश होने के कारण मोदी को जीत का प्रमाण पत्र सात दिसंबर को मिलेगा।

Exit mobile version